Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोमालिया : मोगादिशु के होटल में आतंकी हमला, 8 की मौत, 28 अन्य घायल

होटल में आतंकी हमला

सोमालिया : मोगादिशु के होटल में आतंकी हमला

मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के प्रसिद्ध होटल पर रविवार को हुए आतंकवादी हमले में तीन संदिग्ध हमलावरों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।

सरकारी प्रवक्ता इस्माईल मुख्तार उमर ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में चार नागरिक और सूचना मंत्रालय में एक निदेशक भी है। आतंकवादियों ने होटल मे प्रवेश के लिए कार बम का इस्तेमाल किया।

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू होने से पहले संयुक्त सरकार का बन सकता है खाका

श्री उमर ने कहा कि सुरक्षाबलों ने अल शबाब के दो आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया है और विस्फोट में कार चला रहा अल शबाब का ड्राइवर भी मारा गया है। उन्होंने कहा कि हमलावरों को होटल की पांचवीं मंजिल पर रोक दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

सूत्रों ने बताया कि होटल के अंदर भीषण गोलाबारी जारी है।

दिल्ली में पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग की 6वीं मंजिल पर सुबह लगी आग

उन्होंने कहा कि विस्फोट की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन अल कायदा समर्थित अल शबाब समूह पहले भी इस हमलों में शामिल रहा है।

Exit mobile version