मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सौदेबाजी कर सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस उपचुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को जवाब जरूर देगी।
श्री कमलनाथ ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित कर हुए कहा कि कुछ नेता बिकाऊ हो सकते हैं, प्रदेश का मतदाता कभी बिकाऊ नहीं हो सकता है। सौदेबाजी से भले भाजपा ने सरकार बना ली, लेकिन आज का मतदाता बहुत ही ईमानदार और समझदार, इस चुनाव में वो उन्हें इसका जवाब जरूर देगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता उनके 15 वर्ष का हिसाब मांग रही है, लेकिन वह हिसाब देने को तैयार नहीं हैं।
नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…
उन्होंने कहा कि हमारा आदिवासी समाज सबसे विश्वास पात्र व ईमानदार समाज है, वह भोला-भाला है, सरल स्वभाव का है, उसे कोई खरीद नहीं सकता, लेकिन जिन लोगों ने समाज को धोखा देने का काम किया है, ऐसे लोगों को समाज कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में कई जनहितैषी कार्य किए हैं, लेकिन भाजपा इसको लेकर जनता के सामने असत्य परोस रही है।
इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने कमलनाथ को ज्ञापन सौंपा। कमलनाथ ने उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता ना करें कांग्रेस की सरकार फिर आएगी।
दिल्ली HC में विश्वविद्यालयों से ट्यूशन फीस वसूलने की मांग पर याचिका दायर
इस अवसर पर सभा को अनूपपुर के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, ओंकार सिंह मरकाम, विधायक सुनील सराफ आदि ने भी संबोधित किया।