Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करवाचौथ पर न करें मेकअप से जुड़ी ये गलतियां, बिगाड़ देंगी आपका लुक

Makeup Mistakes

Makeup Mistakes

करवाचौथ (Karwa Chauth) के दिन हर महिला सोलह श्रृंगार में बेहद सुंदर और स्टाइलिश दिखना चाहती है। लेकिन कई बार पूजा के लिए तैयार होते समय की गई कुछ मेकअप मिस्टेक (Makeup Mistakes) आपके लुक को बिगाड़कर रख देती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में।

करवाचौथ की पूजा के लिए तैयार होते समय हर महिला चाहती है कि उसका मेकअप लुक बाकी महिलाओं से अलग और खूबसूरत लगे। जिसके लिए वो कई बार अच्छे महंगे ब्रांड के मेकअप प्रोडक्ट्स तक खरीदकर घर ले आती है। लेकिन क्या आप जानती हैं, अगर आपको मेकअप की सही जानकारी नहीं है तो आपका पूरा लुक और मूड, दोनों खराब हो सकते हैं।

करवाचौथ के दिन महिलाएं पूरे दिन का उपवास रखकर सोलह शृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं। इस दिन हर महिला सोलह श्रृंगार में बेहद सुंदर और स्टाइलिश दिखना चाहती है। लेकिन कई बार पूजा के लिए तैयार होते समय की गई कुछ मेकअप मिस्टेक आपके लुक को बिगाड़कर रख देती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों (Makeup Mistakes) के बारे में।

ओवर मेकअप (Over Makeup)

कई बार महिलाएं ज्यादा खूबसूरत दिखने के चक्कर में चेहरे पर ज्यादा मेकअप लगा लेती हैं। जो उनके लुक को निखारने की जगह बिगाड़कर रख देता है। ऐसे में करवाचौथ पर तैयार होते समय अपने मेकअप को मिनिमल मेकअप से कवर करें। हमेशा अपनी स्किन टोन और ड्रेस के रंग के साथ मैच करता हुआ आईशैडो, लिपस्टिक और नेल पेंट का कलर पसंद करें।

ब्लश का गलत यूज

आपकी जो लाइन को सही शेप देने में ब्लश और हाइलाइटर बेहद अच्छा काम करते हैं। लेकिन चेहरे पर ब्लश हमेशा सही दिशा में लगाना चाहिए। चेहरे पर गलत तरीके से लगाया हुआ ब्लश आपकी उम्र से आपको बड़ा दिखाने का काम करने लगता है।

वाटर प्रूफ आईलाइनर

आंखों की खूबसूरती को निखारने में आई मेकअप का बहुत बड़ा हाथ होता है। जिसकी शुरुआत आईलाइनर से होती है। हमेशा वाटर प्रूफ लिक्विड आईलाइनर की जगह काजल पेंसिल या फिर जेल आईलाइनर का यूज करें। आईलाइनर को हमेशा बीच से मोटा और किनारे से पतला रखें।

नए लुक या स्टाइल के साथ प्रयोग

अगर आप सोशल मीडिया पर कोई रील देखकर उसे करवाचौथ के दिन चेहरे पर ट्राई करने वाली हैं तो मेकअप से जुड़ी ये गलती भूलकर भी ना करें। करवाचौथ के दिन कोई भी नया मेकअप ट्रेंड या स्टाइल ट्राई करने से बचें। जरूरी नहीं जो दूसरों पर अच्छा लग रहा हो वो आपके चेहरे पर भी सूट करे।

ज्यादा फाउंडेशन

कई बार महिलाएं चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए जरूरत से ज्यादा फाउंडेशन चेहरे पर लगा लेती हैं। जो देखने में बहुत खराब लगता है। चेहरे को नेचुरल मेकअप लुक देने के लिए हमेशा स्किन टोने के अनुसार सही मात्रा में फाउंडेशन लगाएं।

Exit mobile version