श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन को लेकर उपजे विवाद पर उत्तर प्रदेश में राजनीति चरम पर है। आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी द्वारा खरीदी गई जमीन में धांधली और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि यह राजनैतिक विद्वेष की भावना से उठाया गया कदम है।
उनका कहना है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि राम मंदिर निर्माण निर्बाध रूप से जारी रहे। मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोग पहले आरोप लगाते थे और कहते थे कि बीजेपी कहती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे वे आज साजिश के तहत मंदिर नर्माण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
कोरोना को लेकर अभी भी सतर्कता जरुरी, टीकाकरण अवश्य कराएं : योगी
कैबिनेट बैठक के बाद डॉ दिनेश शर्मा ने जमीन खरीद में धांधली व भ्रष्टाचार के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि यह सिर्फ मंदिर निर्माण में बाधा पहुंचाने की साजिश है। कुछ लोग हैं जो यह नहीं चाहते कि मंदिर निर्माण का कार्य जारी रहे। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप हैं वह राजनीति से प्रेरित हैं। संबंधित संस्था इसका जवाब देगी।