Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुछ लोग नहीं चाहते कि राम मंदिर निर्माण निर्बाध रूप से जारी रहे : डॉ. शर्मा

dr dinesh sharma

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन को लेकर उपजे विवाद पर उत्तर प्रदेश में राजनीति चरम पर है। आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी द्वारा खरीदी गई जमीन में धांधली और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि यह राजनैतिक विद्वेष की भावना से उठाया गया कदम है।

उनका कहना है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि राम मंदिर निर्माण निर्बाध रूप से जारी रहे। मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोग पहले आरोप लगाते थे और कहते थे कि बीजेपी कहती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे वे आज साजिश के तहत मंदिर नर्माण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

कोरोना को लेकर अभी भी सतर्कता जरुरी, टीकाकरण अवश्य कराएं : योगी

कैबिनेट बैठक के बाद डॉ दिनेश शर्मा ने जमीन खरीद में धांधली व भ्रष्टाचार के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि यह सिर्फ मंदिर निर्माण में बाधा पहुंचाने की साजिश है। कुछ लोग हैं जो यह नहीं चाहते कि मंदिर निर्माण का कार्य जारी रहे। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप हैं वह राजनीति से प्रेरित हैं। संबंधित संस्था इसका जवाब देगी।

Exit mobile version