नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत मामले में कृष्णा अभिषेक का कहना है कि एक्टर का निधन फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के लिए वेक अप कॉल है। इसके अलावा उन्हें लगता है कि इसके बाद से मेंटल हेल्थ पर भी फोकस किया जा रहा है। कृष्णा ने कहा, इस हादसे से पता चलता है कि मेंटल हेल्थ कितनी महत्वपूर्ण होती है नहीं तो आप कैसे काम करेंगे। सुशांत के निधन के बाद लोग अपना ध्यान रख रहे हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण : निशानेबाजों को 2 सितंबर से अभ्यास की मंजूरी
कृष्णा ने आगे कहा, पहले लोग गलत तरह से बिहेव करते थे। वो सोचते थे कि मैं ही हूं इस दुनिया में, लेकिन अब वह शांत हो गए हैं। इंडस्ट्री के कुथ लोग बहुत उड़ रहे थे, लेकिन अब शांत हो गए हैं।
इससे पहले सुशांत के निधन पर कृष्णा ने कहा था, ‘जब मुझे सुशांत के निधन की खबर मिली तो मैं बहुत रोया। वह मेरा दोस्त था। हम दोनों ने साथ में डांस शो में हिस्सा लिया था। वह बहुत ही टैलेंटेड था। लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने यह सही नहीं किया क्योंकि बहुत सारे यंग लोग उन्हें अपना आइडल मानते थे। सब उन्हें फॉलो करते थे। मैं यही आशा करता हूं कि इससे उन पर कोई असर ना पड़ा हो। मैं बस यही दुआ करूंगा कि इस हादसे के बाद वे अपना सपना पूरा करने से डरे नहीं।’
एक्ट्रेस नताशा और हार्दिक पांड्या का बेटा हुआ पूरे 1 महीने का, सोशल मीडिया पर वायरल
कृष्णा ने कहा था, ‘हां, मैं गोविंदा का भांजा हूं, लेकिन वह नहीं आते मेरे लिए काम करने। मुझे खुद काम करना पड़ता है। हां वह मुझे काम दिलवा सकते हैं, लेकिन उसके बाद मुझे अपने टैलेंट से काम करना होगा। इसमें नेपोटिज्म कहीं नहीं आता’।