Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन दिनों न करें तेल का इस्तेमाल, वरना हो जाएंगे कंगाल

Oil

Oil Massage

ज्योतिष शास्त्र में हमारी दिनचर्या को लेकर ऐसी कई चीजें और नियम बताए गए हैं, जिनका पालन हमें करना चाहिए। कहा जाता है कि रोजमर्रा की हमारी छोटी-छोटी आदतें हमारे भाग्य और भविष्य पर गहरा असर डालती हैं। आज हम आपको शरीर पर तेल (Oil) इस्तेमाल करने को लेकर कुछ नियम बताने जा रहे हैं। ज्योतिष में शरीर पर तेल लगाने को लेकर भी कई चीजें बताई गई हैं। हर व्यक्ति को इनका पालन करना चाहिए। अगर इन नियमों का ध्यान न रखा जाए, तो घर में दरिद्रता का वास होने लगता है। व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इन दिन न करें तेल (Oil)  का इस्तेमाल

>> प्रतिपदा, षष्ठी, अष्टमी, एकादशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा और अमावस्या के दिन शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए।

>> रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन भी तेल नहीं लगाना चाहिए।

>> रविवार के दिन लगाने से क्लेश, सोमवार को तेल लगाने से चमक, मंगलवार को तेल लगाने से रोग, बुधवार को तेल लगाने से सौभाग्य, गुरुवार को तेल का इस्तेमाल करने से निर्धनता, शुक्रवार को तेल का इस्तेमाल करने से हानि और शनिवार को सर्व समृद्धि की प्राप्ति होती है।

>> रविवार को पुष्प, मंगलवार को मिट्टी, गुरुवार को दूर्वा और शुक्रवार को गोमय डालकर तेल लगाना चाहिए। ऐसा करने से किसी प्रकार का दोष नहीं लगता है।

>> जो प्रतिदिन तेल का इस्तेमाल करता हो, उसके लिए किसी भी दिन तेल लगाना दूषित नहीं होता है।

>> जो तेल सुगंधित, इत्र आदि से वासित हो, उसका इस्तेमाल करने से किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगता है।

>> सरसों का तेल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ग्रहण काल को छोड़कर अन्य किसी भी दिन यह दूषित नहीं माना जाता है।

>> सिर पर लगाने से बचे हुए तेल को भी शरीर पर नहीं लगाना चाहिए।

Exit mobile version