नई दिल्ली। इस वक्त दुनिया भर के लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं। कोविड-19 खत्म की वैक्सीन भले ही आ गई हो, लेकिन यह कितनी असरदार होगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जितना अधिक हम इस वायरस के बारे में सीखते हैं, उतना ही इसे जान पाते हैं कि इसे मामूली बुखार की तरह समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। क्योंकि किसी तंदरुस्त व्यक्ति में भी कोविड-19 के लक्षण दिख सकते हैं।
भारत में कोरोना के दैनिक मामले फिर बढ़े, पिछले 24 घंटे में मिले 24712 संक्रमित
वायरस खास तौर से उनके लिए अधिक हमलावार हो सकता है जो पहले से ही कई तरह की चिकित्सक बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे व्यक्ति कोरोना वायरस के कुछ लक्षणों से ही सरल कार्य को करने में अपनी सामर्थ न जुटा पाते और कमजोरी महसूस करने लगते। कोविड के लक्षण किसी पर भी अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। मालूम हो कि ऐसी कई हस्तियां हैं, जो इस महामारी का उपचार करा चुके हैं बावजूद इसके कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने वायरस को लेकर अपने अनुभव को साझा किया और वायरस से ठीक होने के बाद होने वाली समस्याएं बयां की।
जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने अल बदर के चार आतंकियों को किया गिरफ्तार
इनमें से कई हस्तियों के बाल अधिक झड़ने लगे तो तमाम को जल्द थकान होने लगी और भी बहुत कई समस्याएं हैं। जानते हैं हस्तियों से उनकी जुबानी। हालांकि, यह ऐसा हमेशा नहीं हो सकता है लेकिन कुछ मामलों में जरूर ऐसी घटना होने की संभावना है। वहीं लंदन में इन दिनों नए प्रकार के वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना को लेकर वैज्ञानिकों ने हर दिन नई-नई बातों को लेकर खुलासा होता है। इस वायरस पर आए दिन ही शोध होते आते रहते हैं।