वॉशिंगटन। कई सालों से दिसंबर अफवाहों का महीना बना हुआ है। हर साल दिसंबर का महीना दुनिया के अंत की अफवाहों का सबब बनता है। लेकिन इस बार दिसंबर के महीने में जहां कई खगोलीय घटनाओं की चर्चा है, वहीं Christmas Star को लेकर ‘खौफ’ भी है। दरअसल, 21 दिसंबर को बृहस्पति और शनि धरती से ‘दोहरे ग्रह’ की तरह दिखेंगे और इसे ‘Christmas Star’ भी कहा जा रहा है। इसी दिन उत्तरी गोलार्थ में सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात भी होने वाली है।
दुनिया में सबसे बड़ा है भारत का Vaccination Drive : Fitch
इसे लेकर ऐस्ट्रोनॉमर्स और विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोग भले ही उत्साहित हों, थियॉलजिस्ट पास्टर पॉल बेगली इसे धरती के लिए तबाही का सामान बता रहे हैं। बेगली दावा कर चुके हैं कि अगले 500 साल तक बृहस्पति और शनि एक-दूसरे के इतने करीब नहीं आएंगे। उनका कहना है कि माया सभ्यता में विश्वास करने वालों का मानना है कि इस दिन दुनिया का अंत हो सकता है। इस दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है और यह माया कैलेंडर पर ही आधारित है। दरअसल, 21 दिसंबर, 2012 को 5,126 साल लंबी साइकल का अंत माना गया था।
हाथी से टकराकर पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री
हालांकि, कुछ का कहना है कि यह तारीख प्रलय की है। इसके पीछे सूरज की तेज किरणों से लेकर एक ब्लैक होल के धरती को खाने या निबीरू नाम के काल्पनिक ग्रह से टक्कर तक की बातें कही जाती हैं। माया कैलेंडर में विश्वास रखने वालों का कहना है कि उसके हिसाब से 21 दिसंबर, 2020 ही 21 दिसंबर, 2012 है। हालांकि, वैज्ञानिक ऐसे दावों को खारिज करते आए हैं।