Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीनी विवाद में बेटे और पोते ने मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट

double murder

ग्राम विकास अधिकारी की हत्या

उत्तर प्रदेश के मऊ  जिले में रविवार देर रात बेटे और पोते ने मिलकर अपने बुजुर्ग पिता की धारदार हथियारों से हत्या  कर दी। पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। हत्या करने के बाद बेटा और पोता दोनों घर छोड़कर फरार हो गए।

हत्या के बाद शव को भी बोरे में भरकर घर में ही छुपा दिया। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

दरअसल मृतक के तीन बेटे है। जमीन बंटवारे के दौरान चार हिस्सा हुआ था। इसमें एक हिस्सा पिता और माता का था। जिस बेटे के साथ पिता और माता रहते थे, उसे ही अपना हिस्सा देना चाहते थे। इसे देखकर दूसरा बेटा और बेटा का पुत्र आक्रोशित होकर अपने ही पिता का हत्या कर डाली।

धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रनेता समेत 100 से अधिक सपा कार्यकर्ता हिरासत में

रविवार की शाम को बेटे ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में ढूंढ निकाला मकान जो बंद पड़ा हुआ है उसका बेटा कहां है और कब से बंद है। कुछ देर मशक्कत करने के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि बोरे में भरा हुआ शव मिला। जिसे देख कर गांव वालों आश्चर्यचकित रह गए। मृतक का बेटा राजा प्रताप ने बताया कि पिता कल से गायब थे। इसकी सूचना अपने पुलिस को दिया था।

दरअसल मृतक के तीन बेटे है। जमीन बंटवारे के दौरान चार हिस्सा हुआ था। इसमें एक हिस्सा पिता और माता का था। जिस बेटे के साथ पिता और माता रहते थे, उसे ही अपना हिस्सा देना चाहते थे। इसे देखकर दूसरा बेटा और बेटा का पुत्र आक्रोशित होकर अपने ही पिता का हत्या कर डाली। इस मामले में सीओ मधुबन राजकुमार सिंह ने बताया ने मऊ कुबेर की घटना है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी के तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।

Exit mobile version