Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिता इरफान खान की याद में भावुक हुए बेटे बाबिल

erfan

इरफान

नई दिल्ली| दिवंगत अभिनेता इरफान खान के जाने का गम बहुत गहरा है। उनके परिवार और करोड़ों फैन्स के लिए यह दुख कभी कम नहीं होगा। इरफान साहब के बेटे बाबिल खान अक्सर उन्हें याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें साझा करते रहते हैं।

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को मिले मिक्स रिव्यूस

बाबिल ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर अपने माता-पिता की एक खूबसूरत तस्वीर लगाई है। फोटो में इरफान और उनकी पत्नी सुतापा एक दूसरे को गले गलाए हैं।  तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है-

“ये सच है, आपकी सांसों के बीच के अंतराल में समय थम जाता है।

और एक बार बड़ा सपना देख लेने पर, आप कम में कैसे संतुष्ट हो सकते हैं।

शायद आप ये जानते थे इसलिए वो खत्म हो चुका था।

या, शायद इसलिए कि मैं बड़ा हो चुका था।

लेकिन आसमां उतना नीला नहीं रहता,

जब आपके ऊपर सूर्यास्त होने लगता है।”

(यह बाबिल की लिखी अंग्रेजी कविता का अनुवाद है।)

बाबिल के इस पोस्ट पर फैन्स और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने दिल बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके पहले भी बाबिल ने इरफान की फोटो लगाकर, कुछ पंक्तियां लिखकर उन्हें याद किया था। इस तरह के पोस्ट पर ज्यादातर फैन्स दिल बनाकर इरफान साहब को याद करते हैं।

Exit mobile version