नई दिल्ली| दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह पिता के निधन के बाद अक्सर उनसे जु़ड़ी यादों को शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने पिता इरफान के पदचिन्हों पर चलने का फैसला किया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी के 16 पाठ्यक्रमों में होंगे सीधे मिलेगा दाखिला
दरअसल, कुछ समय पहले इरफान ने अपने नाम से सरनेम ‘खान’ को हटा दिया था। वह खुद को इरफान के नाम से इंट्रोड्यूस करते थे और वह सोशल मीडिया पर अकाउंट भी इरफान नाम से ही चलाते थे। वहीं, बेटे बाबिल ने भी पिता की तरह कुछ ऐसा ही किया है।
बाबिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें लैपटॉप की स्क्रीन पर एक फॉर्म नजर आ रहा है। फॉर्म की फोटो में देखा जा सकता है कि धर्म वाले कॉलम में No Religion लिखा है। ऐस में माना जा रहा है कि वह धर्म के मामले में अपने पिता के फूटस्टेप्स को फॉलो कर रहे हैं।
रिया की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ी, जमानत याचिका पर सुनवाई कल
बता दें कि इरफान ने अपने नाम से सरनेम हटाने के बाद मिड डे के साथ बातचीत में कहा था, ‘मुझे बार-बार मेरे पासपोर्ट पर अपने धर्म के बारे में बताने के लिए कहा जाता था, इसलिए मैंने अपने नाम से ‘खान’ को हटाने का फैसला किया। धर्म एक व्यक्तिगत मामला है। ‘पानी सिंह तोमर’ का रोल करने के बाद मैं खुद को ज्यादा भारतीय महसूस करता हूं।’