Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिता का आपत्तिजनक वीडियो लगने पर बेटे ने युवती को ब्लैकमेल कर वसूले ढाई लाख रुपए

arrested

arrested

बेटे के हाथ पिता के मोबाइल से उनका आपत्तिजनक वीडियो हाथ लग गया। आरोप है कि बेटे ने वीडियो में पिता के साथ दिख रही युवती को फोन पर ब्लैकमेल किया।

इसके एवज में युवती से उसने ढाई लाख रुपये भी ले लिये, इसके बाद भी उसने पिता का युवती के संग वाला वीडियो वायरल कर दिया। युवती ने थाना बर्रा पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया और पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ लिया।

अभियुक्त की पहचान चुरू राजस्थान के रहने वाले ओम शिवा शर्मा के रूप में हुई है। थाना बर्रा निवासी युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि युवक वीडियो वायरल करने के नाम पर मुझे लगातार धमकी दे रहा है।

इसका डर दिखाकर उसने कई बार में करीब ढाई लाख रुपये भी ले लिये। वह लगातार पांच लाख की मांग कर रहा था। जब युवती द्वारा और रुपये देने में असमर्थता जताई गई तो युवक ने मेरे रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों के बीच वीडियो वायरल कर दिया।

शिकायत क्राइम ब्रांच के पास आने के बाद युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version