मुरादाबाद। कांठ थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता के द्वारा बेटे को नशा करने से मना करने और समझाने पर युवक ने गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक घटनास्थल से आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।
कांठ थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर खुर्द निवासी भावेश पुत्र गजेंद्र सिंह (20 वर्ष) मुर्गी फार्म चलाता था। मंगलवार दोपहर में उसने नशीले पदार्थ का सेवन कर रहा था। जब पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंने भावेश को नशा करने से मना किया।
इससे वह पिता से नाराज हो गया और दोपहर को अपने मुर्गी फार्म हाउस पर जाकर तमंचे से गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े तो देखा कि भावेश लहूलुहान हालत में पड़ा था। उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
इसके बाद कांठ पुलिस को घटना की जानकारी दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल से पुलिस को घटना में प्रयुक्त तमंचा मिला। थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने घटनास्थल का दौरा कर मौका मुआयना किया। घटना के बारे में ग्रामीणों व परिजनों से जानकारी ली।