Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पड़ोसी को फंसाने के लिए बेटे ने की थी मां की हत्या, गिरफ्तार

murder

murder

शाहजहांपुर। परौर थाना क्षेत्र के गांव मईखुर्दकला में हुई वृद्ध महिला की हत्या (Murder) का खुलासा करते हुए पुलिस ने गुरुवार को मृतक के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दुश्मनों से बदला लेने के लिए यह सारा षडयंत्र रचा था।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो अप्रैल को थाना परौर क्षेत्र के गांव मईखुर्दकला निवासी कुसुमा (70) अपने ही घर में रक्तरंजित अवस्था में मिली थी। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। केजीएमयू में 13 अप्रैल को इलाज के दौरान महिला को मौत हो गई। महिला की बेटी ने गांव के ही शरीफ और पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस की मदद ली। छनबीन के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि मृतक महिला का पुत्र धर्मवीर आपराधिक प्रवृत्ति का है। धर्मवीर को कई बार पुछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वो थाने नहीं पहुंचा। पुलिस का शक गहराता चला गया और उसकी तलाश शुरू की गई। गुरुवार को पुलिस टीम ने अमृतापुर चौराहा स्थित स्कूल के पास से धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि गांव का रहीश उसकी पत्नी को भगा ले गया था। भागने में उसकी मदद शरीफ व उसका भतीजे पप्पू ने की थी। गांव में उसकी काफी बदनामी हो गई थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने पूरी साजिश रची। इसके तहत 31 मार्च की रात को वह नोयडा से चलकर घर पहुंचा और रात में ही खुरपी से अपनी मां के चेहरे पर कई वारकर घायल कर दिया।

मां के बेहोश होते ही उसने घर में रखा सामान फैलाया और चुपचाप रात में ही वापस चला गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई खुरपी बरामद कर ली है। पुलिस हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपित पुत्र को जेल भेज दिया।

Exit mobile version