Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दोहरे हत्याकांड का खुलासा, दामाद ने कराई सास और सौतेली बेटी की हत्या

murder

Murder

मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर के जी ब्लॉक में महिला कौशल और उसकी नातिन तमन्ना की हत्या (Murder) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दामाद ने ही अपनी सास और सौतेली बेटी की हत्या कराई थी। पुलिस ने दामाद समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) करके 40 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार दोपहर बाद पत्रकार वार्ता में शास्त्रीनगर में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। शास्त्रीनगर जी ब्लॉक निवासी रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पत्नी कौशल चौधरी रहती थी। रविवार की देर रात बदमाशों ने कौशल और उनकी नातिन तमन्ना की गला रेतकर हत्या कर दी थी। एसपी सिटी विनीत भटनागर के नेतृत्व में पांच टीमों को इस मामले के खुलासे में लगाया गया था। 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले मृतका के दामाद ईशु समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि रतन सिंह सिरोही की पहली पत्नी से दो बेटे गौरव, नवीन और बेटी गुड्डी हैं। रतन सिंह अपने दोनों बेटों से अलग रहते थे। रतन सिंह की दूसरी पत्नी कौशल चौधरी से एक बेटी स्नेहा है। स्नेहा के पहले पति की मौत हो चुकी है। पहले पति की मौत के बाद स्नेहा ने अपनी बेटी तमन्ना के नाम पर ससुराल का एक मकान और जमीन करा ली। स्नेहा ने जिम ट्रेेनर ईशु से दूसरी शादी की। स्नेहा ने अपनी बेटी तमन्ना को मां कौशल के पास छोड़ दिया। इस हत्याकांड को ईशु ने ही अंजाम दिया। स्नेहा अपने पति ईशु के साथ गंगानगर में रहने लगी। अपनी सौतेली बेटी और सांस की लगभग दो करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति पर ईशु को लालच आ गया।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर ईशु से पूछताछ की तो शक गहराता चला गया। आखिर में पुलिस की सख्ती पर ईशु ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपित ईशु ने सास के पड़ोसी निशांत, रिंकू और दीपक के साथ मिलकर हत्याकांड की योजना बनाई। उन्हें हत्या के बदले में घर में मोटी रकम मिलने का लालच दिया गया। हत्या के बाद घर में मिले 40 लाख रुपये में से 20 लाख रुपये ईशु ने अपनी गाड़ी में रख लिये और बाकी के 20 लाख रुपये तीनों बदमाशों को दे दिये। ईशु ने हत्याकांड के बाद प्रापर्टी को कब्जाने की योजना बनाई थी। चारों आरोपितों को गिरफ्तार करके पुलिस ने लूटे गए रुपये भी बरामद कर लियेे। एसएसपी ने कहा कि चारों आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version