Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेटे ने की पिता की पीट-पीटकर की हत्या

Murder

Murder

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र में एक युवक के नशे की हालत में अपने पिता की पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर देने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी हंसराज सिंह (65) अपने मकान के भूतल में गुरूवार की रात सो रहा था। इसी बीच उसका बड़ा बेटा धीरेन्द्र सिंह नशे की हालत में कमरे आया। किसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हो गया।

धीरेन्द्र ने कमरे में रखा लकड़ी के पटरे से पिता के सिर पर हमला कर दिया। उनकी चीख पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच धीरेन्द्र वहां से भाग गया।

परिजनों ने बताया कि धीरेन्द्र कोई काम-धाम नहीं करता है और नशे का आदी है। परिजन और स्थानीय लोग हंसराज को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने धीरेन्द्र को शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version