Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेटे ने मां के सिर पर डंडा मारकर की हत्या

Murder

Murder

बांदा। नरैनी थाना क्षेत्र में आधी रात को एक युवक ने डंडे से प्रहार करके अपनी मां को मौत के घाट उतार (Murder)  दिया है। आरोपित मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। छोटे बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नरैनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला राजनगर में रामानंदी (50) अपने तीन बेटों रामबाबू, श्याम बाबू व सुनील के साथ रहती थी। इनमें से रामबाबू और श्याम बाबू विवाहित हैं, जबकि सुनील की अभी शादी नहीं हुई है। सुनील बाहर रहकर मजदूरी करता है। पड़ोसियों के मुताबिक, गुरुवार की आधी रात को किसी बात को लेकर बड़े बेटे रामबाबू से रामानंदी का झगड़ा हो गया।

घटना के समय रामबाबू ने शराब पी रखी थी। उसने सबसे पहले छोटे भाई श्याम बाबू को कमरे में बंद कर दिया और इसके बाद मां रामानंदी पर डंडे से प्रहार किया। छोटा भाई श्याम बाबू तड़के लगभग तीन बजे किसी तरह कमरे से बाहर निकला और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत नाजुक देखकर डाक्टरों ने इलाज के लिए बांदा रेफर कर दिया। बांदा ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार ने बताया कि नरैनी थाना क्षेत्र के राजनगर मोहल्ले में एक महिला को डंडा मारकर घायल करने की सूचना पुलिस को दी गई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक महिला के सिर से काफी रक्त स्त्राव हो चुका था। महिला को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसकी रास्ते में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हत्यारा बेटा रामबाबू मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। हत्यारे को हिरासत में ले लिया गया है और छोटे भाई श्याम बाबू की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version