Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन के विवाद में बेटे ने मां- बाप की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

Murder

Murder

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी दिबियापुर में जमीन के विवाद में बुजुर्ग दंपती की कुल्हाड़ी मारकर हत्या (Murder) कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी दिबियापुर निवासी 75 वर्षीय श्याम लाल के तीन बेटे रमाकांत, उमाकांत व सर्वेश हैं। तीनों गांव में अलग अलग रहते हैं और श्यामलाल अपनी पत्नी रामजानकी के साथ झोपड़ी में रहते है। देखरेख छोटा बेटा सर्वेश करता था। बताते हैं की बड़े बेटे रमाकांत के दो बेटियां हुई जिससे उसे जमीन में हिस्सा नहीं दिया गया। गांव में सात बीघा खेत में दो भाइयों का हिस्सा था और रमाकांत का हिस्सा नही था। इससे पहले कुछ जमीन बिक्री हुई जिसका रुपया भी रमाकांत को नही मिला। इसको लेकर विवाद चल रहा था और पुलिस से भी कई बार शिकायत हुई।

शुक्रवार की सुबह झोपड़ी में श्यामलाल व उनकी पत्नी रमजानकी का शव पड़ा मिला। दोनों के सिर पर धारदार हथियार के निशान थे। प्रथम दृष्ट्या कुल्हाड़ी मारकर हत्या (Murder) कर देना दिख रहा था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छोटे बेटे सर्वेश ने अपने बड़े भाई रमाकांत के ऊपर हत्या का आरोप लगाया।

एसपी चारु निगम ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की और परिजनों से गहनता से पूछताछ की जिसमें जमीन बंटवारे का विवाद सामने निकल कर आया। वहीं बड़ा बेटा रमाकांत मौके से फरार था। पुलिस ने आरोपी बड़े बेटे की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

डबल मर्डर के बाद गांव में सन्नाटा पसरा और भारी पुलिस फोर्स तैनात है। एसपी चारु निगम ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी बेटे को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। हत्या के पीछे जमीन बंटवारे का विवाद सामने आया है।

Exit mobile version