Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा नेता के बेटे को चलती स्कार्पियो की छत पर पुश अप करना पड़ा भारी, कटा चालान

push up on scorpio

push up on scorpio

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के एक नेता के बेटे का स्कॉर्पियो गाड़ी पर स्टंट करता वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए गाड़ी का चालान कर दिया और युवक व उसके पिता को थाने तलब किया गया है।

इस मामले को बड़ी गंभीरता से लिया है और ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने इस का चालान काट दिया है। एसएसपी का यह कहना है कि गाड़ी के मालिक और उसके पुत्र को बुलाकर समझाया जाएगा। यह कानून का उल्लंघन तो है ही साथ ही अपनी वह दूसरे की जिंदगी से खिलवाड़ भी है।

इतिहास अपने को दोहराता है, एक बार फिर दांडी मार्च

दरअसल थाना जसराना इलाके के गांव फरीदा मिलावली के रहने वाले उज्जवल यादव ने स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर UP 83 AF 5051 पर ड्राइविंग करते हुए स्टंट दिखाया। हाईवे पर उसने चलती गाड़ी पर ड्राइविंग सीट से निकलकर गाड़ी के ऊपर पुश अप करते हुए वीडियो वायरल कर दिया। इसके अलावा और भी वीडियो वायरल किए गए, जिसमें वह गाड़ी की छत पर बैठा है जबकि गाड़ी बिना ड्राइवर के चल रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया।

हमारे मुल्क की सबसे बड़ी ताकत हैं किसान, सरकार क्यूं नहीं करती बात : तंज़ीन फातिमा

मामले की सूचना पुलिस को हुई तो इसको गंभीरता से लिया गया। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राम बाबू गौतम का कहना है कि इस नंबर की गाड़ी का चालान वीडियो के आधार पर कर दिया है।

बता दें यह गाड़ी सपा के नेता कृष्ण मुरारी यादव की है, जो जसराना इलाके के गांव फरीदा मिलावली में रहते हैं। उनका पुत्र गाड़ी चला रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें लड़का स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर पुशअप लगा रहा है। गाड़ी का 2500 रुपए का चालान काट दिया गया है। इस गाड़ी के मालिक और उसके लड़के को बुलाया गया है।

Exit mobile version