Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मामूली विवाद पर बेटे ने खौलते तेल की कढ़ाई पलटी, बुरी तरह झुलसी मां-बहन

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने रविवार शाम  मामूली कहासुनी के दौरान बेटे ने मां , बहन के ऊपर खौलते तेल की कढ़ाई पलट दी। जिससे युवक की मां,बहन बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने पुलिस को कंट्रोल रूम 112 पर दी सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची कन्ट्रोल पुलिस व स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से खौलते तेल से झुलसी मां बेटी इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है।

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी महेश दूबे ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर भोला खेड़ा में रहने वाली पारूल गुप्ता पुत्री दीपू गुप्ता ने रविवार शाम समोसा तलने के दौरान मामूली कहासुनी के दौरान भाई आनंद द्वारा खौलते तेल की कढ़ाई पलटने की सूचना कन्ट्रोल रूम नम्बर पर दी थी।

आदर्श कारागार से फरार सजायाफ्ता कैदी का दूसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग

कंट्रोल रूम पर सूचना प्रसारित होने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से झुलसी मां ममता पत्नी दीपू गुप्ता व बेटी पारूल गुप्ता को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक बेटी पारूल का हाथ व मा ममता का दाहिना पैर झुलसा है। वहीं कोतवाली प्रभारी मुताबिक पीड़ितों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version