Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी के लिए बेटे ने सनक में दे दी बूढ़े मां-बाप की बलि

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

हमीरपुर। जिले में अपनी शादी (marriage) के लिए एक युवक ने अपने ही बूढ़े मां-बाप की बलि (sacrificed) दे दी। उसने घर में बंधी बकरी के भी कान काटकर फेंक दिए। हृदयविदारक घटना के कुछ ही घंटे बाद हत्यारे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

हमीरपुर जिले के बिंवार क्षेत्र के लोधीपुर गांव में खेली गई खूनी रिश्तों की होली को लेकर गांव के लोग हतप्रभ है। यहां लल्लू सिंह (69) अपनी पत्नी माया देवी उर्फ बंगालिन (65) के साथ घर के कमरे में बीती रात सोये थे जिनके शव आज रक्तरंजित पाए गए। पड़ोसी बलवंत ने बताया कि श्यामू सिंह घर के दरवाजे की कुंडी लगाकर लोगों को बताया कि माता-पिता को किसी ने काट डाला है। इतना कहते ही वह गांव से भाग गया।

घटना की जानकारी होते ही बिंवार एसएचओ दुर्ग विजय सिंह, सीओ रवि प्रकाश व ए.एसपी अनूप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फील्ड यूनिट के साथ मामले की छानबीन की। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वृद्धावस्था पेंशन का लाभार्थी था। उसके पास गरीबी रेखा का कार्ड भी था जिससे उसका गुजर बसर होता था। बताया कि आरोपी श्यामू सिंह दो भाई है जिसमें बड़ा रामू सिंह दिल्ली में रहता है। उसके दो बच्चे है। उसकी पत्नी एक माह पहले गांव आयी थी लेकिन आरोपी के परेशान करने पर वह अपने मायके में रह रही है।

अपनी शादी के खातिर मां-बाप की दे दी बलि

एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि श्यामू सिंह (25) अविवाहित था जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। ये अपनी शादी के लिए माता-पिता पर दबाव बनाता था। गांव में भी चरित्र को लेकर उसकी शिकायतें थी। उसके दिमाग में बलि देने की बात कहीं से भर गई थी जिससे उसने अपने ही बूढ़े मां और बाप को मार डाला। बताया कि घर में बंधी बकरी के कान भी काटकर फेेंके गए है। बलि देने और अन्य पहलुओं को लेकर फिलहाल गहराई से जांच जारी है।

घटना के कुछ घंटे के अंदर ही आरोपी गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड के मामले में भागा कलियुगी युवक शाम होने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गांव के ही बलवंत ने बताया कि अपने माता पिता की हत्या के बाद श्यामू सिंह घर के दरवाजे में कुंडी लगाकर भाग गया था। उसी ने कुछ लोगों को बताया था कि माता पिता को किसी ने काट डाला है। हत्या के बाद ये गांव के बाहर ही बैठा रहा। कुछ घंटे बाद ये जय श्रीराम के नारे लगाता हुआ गांव के अंदर चल पड़ा तभी उसे रास्ते से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version