फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना पुलिस ने माता-पिता की हत्या (Murder) करने वाले अधिवक्ता बेटे को गिरफ्तार करके गुरुवार को जेल भेजने की कार्रवाई की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कादरी गेट थाना क्षेत्र के गीतापुरम कोठा निवासी वयोवृद्ध गृह स्वामी ओमप्रकाश एवं उनकी पत्नी बबली की घर में 21/22 फरवरी की रात्रि में उसकाे अधिवक्ता पुत्र मनोज कुमार पाल ने हत्या कर दी थी और फरार हो गया था।
कादरी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात पौने 11 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के समीप आरोपी मनोज कुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया ।
हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि पिता से सौतेली मां जमीन ज्यादाद को सौतेली बहन गुंजन उर्फ रूवी के नाम कराना चाहती थी। इसी विवाद को लेकर गुस्से में आकर उसने हत्या (Murder) को अंजाम दिया।