मुकेश खन्ना के महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर सिंगर सोना मोहपात्रा का रिएक्शन सामने आया है। सोना ने ट्वीट किया, ‘हां बिल्कुल क्योंकि इनके मुताबिक पुरुष घर के अंदर महिलाओं और बच्चों का शोषण नहीं करते। एक कड़वी सच्चाई यह है कि हमारे चारों ओर ऐसी मानसिकता वाले लोग हैं। परिवर्तन धीमा जरूर है, लेकिन आ रहा है।’
सुहाना ने शाहरुख-शनाया को किया बर्थडे विश, थ्रोबैक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो की शेयर
दरअसल, द फिल्मी चर्चा से बात करते हुए मुकेश ने कहा, ‘औरत का काम घर संभालना है। दिक्कतें कहां से शुरू हुई है मीटू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत, मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात करती है।’
yea, cus men never ever molested or assaulted women & children inside homes according to this fellow who is best ignored. Tacky mandhbudhi.The sad truth is there are enough & more such regressive mindsets around us everywhere? We soldier on. Change is slow but is coming. https://t.co/wTnxGeIgoK
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) November 1, 2020
मुकेश आगे कहते हैं, ‘उनके काम करने से जो सबसे पहले झेलता है वह है घर का बच्चा, जिसको मां नहीं मिलती। उसे आया के साथ रख दिया जाता है जो उनके साथ सास भी कभी बहू देखता है। मर्द, मर्द है और औरत, औरत।’
पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में किया रिश्तेदार की हत्या, खुद भी लगा ली फांसी
मुकेश ने कहा था कि वह समझते हैं कि इस मॉर्डन वर्ल्ड में उनकी बातों को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। मुकेश के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
मुझे ये चिंता नहीं कि नारी समाज मेरे ख़िलाफ़ हो जाएगा।उन्हें होना भी नहीं चाहिए। सब जानते हैं कि मैंने कैसे ज़िंदगी जी है और कैसे जी रहा हूँ।मेरा वही इंटर्व्यू देखिए जिसमें से ये क्लिपिंग ली गई है। आपको पता चलेगा मैं नारियों के प्रति क्या विचार रखता हूँ। https://t.co/qaKhFXV89i
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) October 31, 2020
मुकेश खन्ना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेट्मेंट को गलत तरीके से लिया जा रहा है। जितनी इज्जत मैं महिलाओं की करता हूं, शायद ही कोई करता होगा इसलिए मैंने लक्ष्मी बम नाम का विरोध किया था। मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हर रेप कांड के खिलाफ मैंने बोला है। मेरे एक इंटरव्यू की क्लिपिंग को लेकर कुछ लोगों ने शोर मचा दिया है।’
मुकेश खन्ना नारियों के ख़िलाफ़ है ये गम्भीर आरोप लगाने की काफ़ी लोगों ने हिमाक़त की।मैंने सत्य बयान करने के लिए अपने सोशल अकाउंट्स पर पोस्ट्स किए।आप सभी ने मेरा समर्थन किया।उसका तहे दिल सेशुक्रिया। यही बात मैंने अपने यू टूब चैनल के एक विडीओ में कही।देखिए। https://t.co/Yqop8FWXfP pic.twitter.com/uT43MseGUS
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) November 2, 2020
‘मैंने कभी नहीं कहा कि औरतों को काम नहीं करना चाहिए। मैं सिर्फ यह बताने जा रहा था कि मीटू की शुरुआत कैसे होती है। हमारे देश में औरतों ने हर फील्ड में अपनी जगह बनाई है। फिर चाहे वह डिफेन्स मिनिस्टर हो, फाइनेन्स मिनिस्टर हो, विदेश मंत्री हो या स्पेस में हो, हर जगह नारी ने अपना परचम लहराया है। तो मैं नारी के काम करने के खिलाफ कैसे हो सकता हूं।’