Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर सोना मोहपात्रा ने साधा निशाना

sonaon mukesh khanna

मुकेश खन्ना

नई दिल्ली| मुकेश खन्ना के महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर सिंगर सोना मोहपात्रा का रिएक्शन सामने आया है। सोना ने ट्वीट किया, ‘हां बिल्कुल क्योंकि इनके मुताबिक पुरुष घर के अंदर महिलाओं और बच्चों का शोषण नहीं करते। एक कड़वी सच्चाई यह है कि हमारे चारों ओर ऐसी मानसिकता वाले लोग हैं। परिवर्तन धीमा जरूर है, लेकिन आ रहा है।’

दरअसल, द फिल्मी चर्चा से बात करते हुए मुकेश ने कहा, ‘औरत का काम घर संभालना है। दिक्कतें कहां से शुरू हुई है मीटू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत, मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात करती है।’

तैमूर अली खान के लिए मां करीना कपूर खान ने रखी हैलोवीन पार्टी

मुकेश आगे कहते हैं, ‘उनके काम करने से जो सबसे पहले झेलता है वह है घर का बच्चा, जिसको मां नहीं मिलती। उसे आया के साथ रख दिया जाता है जो उनके साथ सास भी कभी बहू देखता है। मर्द, मर्द है और औरत, औरत।’

मुकेश ने कहा था कि वह समझते हैं कि इस मॉर्डन वर्ल्ड में उनकी बातों को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। मुकेश के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Exit mobile version