Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडियन आइडल में अनु मलिक की वापसी पर सोना मोहपात्रा ने कसा तंज

Sona Mohapatra tightens Anu Malik's comeback in Indian Idol

Sona Mohapatra tightens Anu Malik's comeback in Indian Idol

देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना की दूसरी लहर ने मानो लोगों को भयभीत कर दिया है। दूसरी लहर के चलते एक बार फिर शूटिंग पर गहरा असर देखने को मिला है। फिलहाल प्रसारित किए जा रहे रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल (Indian Idol 12) के मंच पर अनु मलिक (Anu Malik) की बतौर जज वापसी हो गई है। लेकिन एक बार फिर अनु मालिक को  दोबारा जज बनाने के लिए चैनल की कड़े शब्दों में निंदा की। 6 मई को सोना मोहपात्रा (Sona Mohpatra) ने लिखा था कि एक तरह इस महामारी से बचने के लिए सभी लोग मृत्यु के तांडव से दो-दो हाथ करने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसे वक़्त का फायदा उठाते हुए टीवी चैनलों ने कुछ सेक्शुअल प्रिडेटर्स को फिर जज की कुर्सी पर बैठाने का निर्णल ले लिया है।

शादी के बाद पहली बार ‘लव फाइट’ करते नजर आए नेहा और रोहनप्रीत

आगे उन्होंने लिखा है कि ये मेरे लिए ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission Of Women) के लिए भी शर्म की बात है। जिसके बाद उन्होने अपने आगे के चंद ट्वीट्स में कुछ कानूनी कागजात भी शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने कुछ बच्चियों के बारे में बताया था और म्यूजिक कंपोजर पर कुछ संगीन आरोप लगाए थे। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जल्द ही इंडियन आइडल 12 से अनु मालिक को निकाला जाना तय है और उनकी जगह फिर शो के ऑरिजिनल जज विशाल डडलानी ( Vishal Dadlani ) की वापसी होने वाली है। हालांकि, शो की इस हफ्ते की शूटिंग पूरी हो चुकी है इसलिए अगले हफ्ते जजों के पैनल में फिर एक बार बड़ा बदलाव देखने मिल सकता है।

 

Exit mobile version