Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनाक्षी और उनके सलाहकार पर लाखों रुपये लेकर कार्यक्रम में न आने का आरोप

सोनाक्षी

सोनाक्षी

मुंबई| मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र के शिवपुरी निवासी इवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा ने 22 फरवरी 2019 को कटघर थाने में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha), अभिषेक सिन्हा(Abhishek Sinha), मालविका पंजाबी(Malvika Punjabi), घुमिल ठक्कर (Ghumil Thakkar), एडगर साकिया (Edgar Sakia) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ वारंट

मुरादाबाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के मामले में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके सलाहकार अभिषेक सिन्हा के खिलाफ वारंट जारी किए हैं। अब मुकदमे में अगली सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल दी गई है।

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र के शिवपुरी निवासी इवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा ने 22 फरवरी 2019 को कटघर थाने में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, मालविका पंजाबी, घुमिल ठक्कर, एडगर साकिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि वादी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सोनाक्षी सिन्हा को बुलाने के लिए अनुबंध किया था।

सोनाक्षी सिन्हा कर रही है लॉकडाउन खत्म होने का बेसब्री से इंतजार

आरोप है कि कार्यक्रम में आने के लिए सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 29 लाख 90 हजार रुपये और उनके सलाहकार ने सात लाख पचास हजार रुपये लिए थे। रकम लेने के बाद भी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)कार्यक्रम में नहीं पहुंची थीं। प्रमोद ने कई बार अभिनेत्री के निजी सलाहकार अभिषेक सिन्हा से कार्यक्रम में नहीं आने का कारण पूछा और अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन आरोपियों ने कोई बात करनी उचित नहीं समझी। उक्त मुकदमा मुरादाबाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रहा था, जिसे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ स्मिता गोस्वामी की अदालत में सुनवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया था।

अदालत ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ-साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी करके उन्हें अदालत में तलब कर लिया था, लेकिन सम्मन के बाद भी आरोपी अदालत में उपस्थित नहीं हुए। शनिवार को प्रमोद शर्मा अपने अधिवक्ता पीके गोस्वामी के साथ अदालत में मुकदमें की पैरवी के लिए पहुंचे। जिन्होंने बताया कि अदालत ने पत्रावली का अवलोकन करते हुए आरोपी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) व उनके सलाहकार अभिषेक सिंहा के वारंट जारी किए हैं। मुकदमे के शेष आरोपियों ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था। अब इस मुकदमे की सुनवाई के लिए 25 अप्रेल लगा दी है।

Exit mobile version