बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इस समय कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण घर पर हैं और सभी फिल्मों की शूटिंग्स रुकी हुई हैं। लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। दरअसल सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक खबर सामने आई है कि वो एक फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी होने वाली है और इसको लेकर उन्होने काफी तैयारियां की हैँ। इसके अलावा पता चला है कि इस फिल्म में वो अभिनेता रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगी। बता दे अभी तक इसके पहले लीड रोल में ये सितारे कभी नहीं नजर आए हैं।
स्टंट आर्टिस्टों की मदद करने के लिए आगे आए ‘सलमान खान’
ऐसा पहली बार होगा जब सोनाक्षी सिन्हा किसी हॉरर कॉमेडी का हिस्सा बनेंगी। अभिनेत्री को लेकर हमेशा से कहा जाता है कि उनका वजन काफी ज्यादा है लेकिन कुछ समय से वो इसपर मेहनत कर रहीं हैँ। इसको लेकर काफी समय से चर्चा है और अक्सर वो सोशल मीडिया पर वर्काउट की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या सोनाक्षी अपनी पहली हॉरर फिल्म से दर्शको का दिल जीत पाएंगी।