राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या करने वाली बेवफा पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) आखिरकार सच्चाई के सामने झुक गई और यह बात स्वीकार कर ली कि उसी ने अपने पति की जान लेने की साजिश रची थी। जैसे ही पुलिस ने ठोस सबूतों और परिस्थितियों के साथ उस पर दबाव डाला, सोनम का आत्मविश्वास डगमगा गया और वह टूट गई। कांपती आवाज में और रोते हुए उसने कबूल किया कि राजा रघुवंशी की हत्या उसके इशारे पर हुई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में सोनम (Sonam Raghuvanshi) ने मामले को टालने की कोशिश की। लेकिन जब शिलॉन्ग पुलिस ने उसके सामने उसके प्रेमी राज कुशवाहा को लाकर आमना-सामना कराया, तो सोनम का संयम टूट गया।
जानकारी के अनुसार, शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम से लगातार घंटों तक गहन पूछताछ की। उसके बगल में बैठा राज कुशवाहा, जो इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, लगातार पुलिस की नजरों में था। इस दौरान पुलिस ने सोनम से सीधा सवाल पूछा, “क्या तुमने ही अपने पति की हत्या करवाई है?”
पहले तो सोनम (Sonam Raghuvanshi) ने गोलमोल जवाब देने की कोशिश की, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस के सवाल तेज होते गए, वह रो पड़ी और अपने अपराध को कबूल कर लिया। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के इस तनावपूर्ण दौर में सोनम ने कहा– “हां, मैंने ही मर्डर करवाया है।
इस खुलासे के बाद, पुलिस अब जल्द ही क्राइम सीन को रिक्रिएट करने की तैयारी में है, ताकि पूरे हत्याकांड की सच्चाई कोर्ट के सामने पुख्ता तरीके से रखी जा सके।
इस पूरे मामले में, एसपी ईस्ट खासी हिल्स विवेक सिएम ने मीडिया को बताया कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि, “हमारे पास सोनम की संलिप्तता के पर्याप्त सबूत हैं, और आगे की पूछताछ में तस्वीर और स्पष्ट होगी।”
सोनम ने ही करायी थी पति राजा रघुवंशी की हत्या, उप्र में किया आत्मसमर्पण
मेघालय पुलिस के ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत 23 मई को शिलांग के सोहरा में हुई राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट, और अन्य सबूतों को सामने रखा गया। सबूतों के दबाव में सोनम टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची।
पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ने हनीमून के बहाने राजा को सोहरा के सुनसान इलाके में ले जाकर हत्यारों को उसकी लोकेशन भेजी। उसने अपनी सास को झूठ बोला कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है, जबकि होटल रिकॉर्ड से पता चला कि उसने खाना खाया था। हत्या के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से ‘सात जन्मों का साथ है’ पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश की। पुलिस को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी मिला।
मेघालय पुलिस ने सोनम, राज कुशवाह और तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम ने 9 जून को गाजीपुर (UP) में सरेंडर किया था। पुलिस के मुताबिक, सोनम का मकसद राजा को रास्ते से हटाकर राज कुशवाह के साथ नई जिंदगी शुरू करना था।
राजा के भाई सचिन और पिता अशोक रघुवंशी ने सोनम के लिए फांसी की सजा और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की मांग की है। सोनम के भाई गोविंद ने भी हत्यारों के लिए फांसी की मांग की, लेकिन दावा किया कि उसे साजिश की जानकारी नहीं थी।
इस घटना के बाद, सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी का भावुक रूप सामने आया, जब वे राजा के घर पहुंचे। उन्होंने राजा की मां और भाई से गले लगकर रोते हुए कहा कि यदि सोनम दोषी है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “हमारा परिवार अब सोनम से रिश्ता तोड़ चुका है। हम राजा के परिवार के साथ हैं। जो सबूत सामने आए हैं, उससे साफ है कि सोनम ने ही हत्या कराई है।”