सोनम कपूर(Sonam Kapoor) लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। लंदन में रह रहीं सोनम की आखिरी फिल्म ‘द ज़ोया फैक्टर’ थी। जो कि साल 2019 में रिलीज़ हुई थी। 2 साल बाद सोनम फिल्मी पर्दे पर लौट कर आ रही हैं। सोनम कपूर की क्राइम थ्रिलर ड्रामा(Crime Thriller Drama) ‘ब्लाइंड'(Blind) रीलिज़ के लिए तैयार है। हाल ही में सोनम ने ‘ब्लाइंड’ की शूटिंग निपटाई है। अपनी इस फिल्म के लिए सोनम ने काफी मेहनत की है। और अब ‘ब्लाइंड’ से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है।
खबरें हैं कि, सोनम कपूर की ये फिल्म अब डिजिटली रिलीज़ होगी। बता दें, कि डायरेक्टर सुजॉश घोष(Sujoy Ghosh) द्वारा निर्मित यह फिल्म एक कोरियाई मिस्ट्री थ्रिलर का हिंदी रिमेक(Hindi Remake of Korean Mystery Thriller) है।
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ‘यह फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज़ करने के लिए बनाई गई थी। लेकिन, महामारी के दौर में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए डायरेक्टर सुजॉए घोष ने ‘ब्लाइंड’ को सिनेमाघरों में रिलीज़ ना करने की बजाए OTT प्लेटफॉर्म पर डिजिटली रिलीज़ करने का फैसला लिया है।
बिग बॉस फेम एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने दिखाया रोमांटिक अंदाज
सोनम कपूर स्टारर ‘ब्लाइंड’ को डिजिटली रिलीज़ करने के लिए तीन डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनियों से बातचीत चल रही है। और जल्द ही किसी एक डील को फाइनल कर दिया जाएगा। बता दें, कि ‘ब्लाइंड’ से सोनम कपूर डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू करेंगी। माना जा रहा है कि, ‘ब्लाइंड’ को OTT पर रिलीज़ करना मेकर्स के लिए एक अच्छा फैसला होगी। क्योंकि ब्लाइंड एक शोर्ट फिल्म है और मेकर्स आसानी से फिल्म की कीमत वसूल कर पाएंगे।