सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बीस पुलिसकर्मियों समेत कुल 33 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 314 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस के उपाध्याय ने बताया की सोमवार को बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट में 20 पुलिसकर्मियों समेत 33लोग पाॅजिटिव निकले हैं। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 314 हो गई है जबकि 71 लोग स्वस्थ हो गये हैं ।
श्री उपाध्याय ने कहा कि राबर्ट्सगंज कोतवाली में तैनात आठ पुलिसकर्मी व बभनी थाने में तैनात 12पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।
छत्तीसगढ़ बना ‘गोबर’ खरीदने वाला पहला राज्य
बभनी थाना क्षेत्र के दो लोग व ओबरा नगर के रेलवे कालोनी निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। राबर्ट्सगंज शहर के इमरती कालोनी के एक ही परिवार के पांच लोग व आसपास के चार लोग पाॅजिटिव पाये गये हैं । चुर्क नगर का भी एक व्यक्ति भी पाॅजिटिव आया है।
सभी 33 मरीजों को इलाज के लिये कोविड अस्पताल भेजा गयर है । प्रशासन द्वारा सारे क्षेत्रों को सील करने व सेनीटाईज करने की व्यवस्था की जा रही है।