Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनभद्र : जंगल से भटक कर आए हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, मासूम की मौत

हथियों का उत्पात

हथियों का उत्पात

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी इलाके में छत्तीसगढ़ के जंगल से भटक कर आए हाथियों के झुण्ड ने नेमना गाव में रविवार की रात जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के झुण्ड ने एक 7 वर्षीय बालिका को कुचल कर मार दिया, जबकि खेत में खड़ी सैकड़ों बीघे फसल को तहस-नहस कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि बभनी इलाके के अरझट गांव निवासी राम सजीवन अपनी नौ वर्षीय पुत्री सुनयना के साथ बीजपुर इलाके के नेमना में अपने मौसा जगजीवन के घर गए थे। रविवार की रात वह मौसा के घर के बाहर अपनी नौ वर्षीय बेटी सुनयना के साथ सो रहे थे।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.64 करोड़ के पार,12 लाख से अधिक की मौत

रात लगभग 11 बजे अचानक हाथियों का झुण्ड वहां पहुंच गया और रामसजीवन को सूंढ़ से उठाकर कुछ दूर फेंक दिया। उसके बाद बगल में सो रही बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं।

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की ओर से हाथियों को लेकर सीमावर्ती गांव में ग्रामीणों को अलर्ट न करने के कारण ही यह हादसा हुआ है। उधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम सोमवार की सुबह गांव के लिए रवाना हो गईं है।

Exit mobile version