लखनऊ। दिन भर चाहे जहां रहियो हमार पिया… अवधी गीत जब लोक गायिका जया ने गाकर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। श्रोताओं ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। शहर में चल रहे यूपी महोत्सव में को पूर्वांचल नाइट में जया के साथ ही लोक गायक सुरेश कुशवाहा ने देवी पचरा के बाद “निमिया के डारि….” गीत की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मनोरंजन कर उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही सहयोगी गायक सूरज नारायण, रामपाल निषाद ने भी साथ दिया।
प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से चलाया रहे यूपी महोत्सव हो रहे कार्यक्रम…
- गायक मदन गोपाल द्वारा “तेरी हीरा जैसी स्वांसा बातों में बीते आसरे” देख तेरे ही मन मंदिर में बसा हुआ भगवान” की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
- साथ ही साथ अंजलि खन्ना, सरला, मधु व रमा ने भी गीतों की प्रस्तुति दी।
- पर्यावरण निदेशालय द्वारा विकास कल्चरल एवं वेलफेयर सोसायटी की दल नेता नेहा श्रीवास्तव ने नुक्कड़ प्रस्तुत किया।
- उनका साथ कलाकार सुब्रत राय, अनुज प्रताप चौहान, वकार अहमद सौरभ पांडेय ने साथ दिया।
छाया ने जीता मिसेज यूपी का ख़िताब…
- यूपी महोत्सव की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में छाया सिंह मिसेज यूपी बनी हैं।
- मिसेज यूपी के बाद दूसरे स्थान पर पूजा श्रीवास्तव व तृतीय स्थान पर आस्था लालवानी रहीं।
- मिसेज परफेक्ट पर्सनालिटी चित्रा रस्तोगी, मिसेज मोस्ट टैलेंटेड में ज्योति मेहरोत्रा, मिसेज फोटोजेनिक में पारूल चौरसिया।
- मिसेज ब्यूटीफुल स्माइल में सरिता राय, मिसेज गार्जियस लुक में वर्तिका शुक्ला का खिताब जीता।
- यह जानकारी हमें प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद कुमार सिंह व उपाध्यक्ष एनबी सिंह और प्रिया पाल ने दी।
मिस्टर एंड मिस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर युवाक्लों ने लिया हिस्सा…
- मिस एंड मिस प्रतियोगिता में निष्ठा सिंह, वैशाली, नीलम वर्मा, सुम्बुल आसिफ, आयुषी रस्तोगी, एसा वर्मा व रंजना वर्मा हैं।
- साथ ही मिस्टर में अमरेंद्र रावत, विशाल गुप्ता, फैजान खान, फारूख हसन शामिल रहे।
- रवि विश्वकर्मा, कुमार गौरव, कुन्नू पांडेय, रोहित सिंह, अभय शर्मा, अमन सिंह, सिद्धार्थ मौर्या, दीपक दीक्षित शामिल रहे।
Loading...
loading...