नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इस मामले में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मामले में माफी मांगने के लिए भी कहा।
इस दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। इतना ही नहीं सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से ‘Don’t talk to me’ तक कह दिया।
दरअसल सोनिया गांधी संसद परिसर में सांसद रमा देवी से बात कर रही थी और उनसे कह रही थी कि इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया गया। उसी दौरान स्मृति ईरानी बातचीत में बीच आ गईं और उन्होंने सोनिया गांधी से कहा कि क्या मैं आपकी कोई मदद करूं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि मैम मैंने निया था आपका नाम। इतना सुनते ही सोनिया गांधी भड़क गईं और गुस्से में स्मृति ईरानी से बोलीं- ‘Don’t talk to me’. दोनों नेताओं के बीच जमकर बहसबाजी हुई।
अधीर रंजन के बयान पर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही 4 बजे तक स्थगित
उधर, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सोनिया गांधी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सवाल करने पर इतना भड़क गईं कि भाजपा नेताओं से उन्होंने बदतमीजी की। बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी बोल दिया, इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी पर जमकर निशाना साधा। हालांकि, अधीर रंजन ने बाद में माफी मांगते हुए कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी। भाजपा इस मामले को बेवजह तूल दे रही है।