नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अलग-अलग तबके के लोगों से मिलते, उनसे बात करते उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। हालांकि इस बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डॉगी नूरी की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) भी नजर आ रही हैं।
दरअसल पिछले साल वर्ल्ड एनिमल डे पर राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) को नूरी नाम का एक डॉगी गिफ्ट किया था। वहीं राहुल गांधी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने कंधे पर उस डॉगी को बांधी हुई हैं। राहुल गांधी ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि यह उनकी मां का फेवरेट डॉगी है।
View this post on Instagram
वहीं इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अपनी मां सोनिया गांधी के साथ नूरी की तस्वीर शेयर करते ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया है, क्या आप जानते हैं मां का फेवरेट कौन है?
मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) को दिया गिफ्ट
बता दें कि एक साल पहले राहुल गांधी गोवा से इस डॉगी को लेकर आए थे। राहुल ने इसे अपनी मां को गिफ्ट किया था। यह गोवा का जैक रसेल टेरियर डॉगी है, जिसे राहुल गांधी ने कुत्ते पालने वाले शरवानी पित्रे और उनके पति स्टेनली ब्रैगंका से लिया था और दिल्ली में अपने घर पर रखा था। तब से यह गांधी परिवार का प्रिय साथी बन गया। इसको लेकर राहुल गांधी ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी डाला था।