नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को बुखार के कारण दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी अस्पताल ने बयान जारी कर दी है। अस्पताल ने कहा कि वह निगरानी में है और उनके टेस्ट किए जा रहे है और हालत स्थिर है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह चेस्ट मेडिसिन विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ। अरूप बसु और उनकी टीम की देखरेख में हैं।
इस साल यह दूसरी बार है जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनवरी में, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा बीच में रोककर सीधे दिल्ली पहुंचे थे।
आधार कार्ड से बदले अपने PAN का एड्रेस, ऐसे करें चेंज
बीते साल जून में भी उनकी (Sonia Gandhi) तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद 18 जून, 2022 को सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। उन्हें 12 जून को कोविड संबंधी जटिलताओं के चलते भर्ती कराया गया था। दिग्गज कांग्रेसी नेता दो बार कोविड संक्रमण से संक्रमित हुई थीं।