Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाकुंभ में बूढ़े मां बाप को छोड़ गए बेटे, फिर उनके साथ हुआ…

Sons left their old parents at Kumbh Mela

Sons left their old parents at Kumbh Mela

महाकुंभनगर। बुढ़ापे में मां-बाप का सबसे बड़ा सहारा उनका बच्चा ही होता है। ये बच्चे वही होते हैं जिन्हें मां-बाप ने बचपन से पाल-पोसकर बड़ा किया होता है। हालांकि इस कलयुग में जब बच्चे की बारी मां-बाप की सेवा की आती है तो वो उन्हें अकेला कहीं भी छोड़ देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों संगमनगरी से सामने आया है। जहां एक मां-बाप को उनके बच्चों ने ऐसे ही छोड़ दिया।

इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये दिल दहलाने वाला वीडियो प्रयागराज से सामने आया है। वीडियो में एक शख्स एख बूढ़े दंपत्ति की मदद करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कपल उस लड़के को बता रहा है कि कैसे उनके बच्चों ने उन्हें इस तरीके से छोड़ दिया है। जिसके बाद वो लड़के उनकी मदद करते हैं और उन्हें आश्राम ले जाने की बात करते हैं। हालांकि इस पर दंपत्ति कहते हैं कि हमें आज की रात यही छोड़ दीजिए हम लोग सुबह आपके साथ आश्रम आ जाएंगे।

Video

एक मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल रोते हुए कहता है कि हमें हमारे बच्चों ने छोड़ दिया है। हमारी तीन बहुएं हमें काफी ज्यादा परेशान करती है। जिस कारण हम लोगों ने उनसे कहा कि हमारे शहर में कुंभ (Kumbh) का आयोजन हो रहा है और आप हमें वहां जाने दीजिए और हम लोग इधर आ गए। जिस पर उनकी मदद करने वाले लड़के कहते हैं कि आप परेशान ना हो! हम लोग आपको देखेंगे और आपका इस पूरे कुंभ के दौरान ख्याल भी रखेंगे।

मां-बाप को महाकुंभ (Maha Kumbh) में अकेला छोड़ गए बच्चे

इस वीडियो को एक्स पर @SuhasiniIND नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाई कसम से इस वीडियो को देखने के बाद मेरा दिल टूट गया। वहीं दूसरे ने लिखा- यकीन मानिए कर्मा इज बैक इनके बच्चों के साथ भी ऐसा ही कुछ होगा।’एक ने लिखा-इनके बच्चे पक्का राक्षस होंगे वरना इस तरीके से कौन अपने मां-बाप को इस हालत में छोड़ता है।

Exit mobile version