नई दिल्ली| सोनू निगम हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में सोनू ने ‘ईश्वर का वो सच्चा बंदा’ गाना रिलीज किया है। गाने के प्रमोशन के दौरान सोनू ने कुछ ऐसा कहा कि वह सुर्खियों में आ गए हैं। सोनू ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनका बेटा सिंगर बने। इतना ही नहीं सोनू ने आगे यह भी कहा कि कम से कम भारत में तो उनका बेटा सिंगर नहीं बनना चाहिए।
दरअसल, सोनू से हाल ही में इंटरव्यू के दौरान पूछा कि क्या उनका बेटा भी सिंगर बनना चाहता है? सोनू ने टाइम्स नाओ से बात करते हुए कहा, ‘सच कहूं तो मैं नहीं चाहता कि वह सिंगर बने कम से कम इस देश में नहीं। वैसे वह अब भारत में नहीं रहता है। वह दुबई में रहता है, मैंने उसे पहले ही भारत से निकाल दिया है।’
कश्मीर: शॉपिंग कम रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
सोनू ने आगे कहा, ‘फिलहाल मेरा बेटा यूएई का टॉप गेमर है। एक गेम है जिसका नाम फोर्टनाइट है और वह उसमें टॉप गेमर है। वह बहुत ही टैलेंटेड बच्चा है जिसमें बहुत क्वालिटी है। मैं उसे नहीं बताना चाहता कि उसे क्या करना है। देखते हैं कि वह खुद के लिए क्या करना चाहता है।’
‘ईश्वर का वो सच्चा बंदा’ गाने की बात करें तो यह वैष्णव जन का हिंदी वर्जन है। सोनू ने इस गाने पर दुबई में रहकर काम किया है।
सोनू ने इस बारे में बताया था, ‘मैंने एक पोर्टेबल होम स्टूडियो बनाया है। वहीं मैंने गाना रिकॉर्ड किया और फिर संगीतकार शमीर टंडन को भेजा। हमने दुबई के रेगिस्तान में सीन शूट किए। इसके साथ ही कई धार्मिक और आध्यात्मिक स्थानों के सीन्स को भी इसमें लिया है।’