Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनू सूद : ‘आंसू पूछ लो बहन, किताबें भी नई होंगी घर भी नया होगा’

Sonu Sood

सोनू सूद Sonu Sood

नई दिल्ली| बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया पर गुहार लगाने वाले लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं। अब उन्होंने बस्तर क्षेत्र के गंभीर रूप से माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले में एक आदिवासी लड़की की मदद के लिए आगे आए हैं। लड़की ने पिछले पांच दिनों से बस्तर क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण अपना घर और किताबें खो दी हैं।

‘केदारनाथ’ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सारा अली खान ने लिया था ब्रेकअप

सोनू सूद ने आदिवासी लड़की अंजलि कुडियाम के वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- ‘आंसू पूछ लो बहन, किताबें भी नई होंगी घर भी नया होगा।’ वीडियो को सबसे पहले फेसबुक पर एक स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में लड़की रोते हुए नजर आ रही है क्योंकि घर और किताबें लगातार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

जेईई मेन एग्जाम के दूसरे फेज में इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन में आई 21 फीसदी

अधिकारियों के मुताबिक, सुकमा में सामान्य से 781 मिमी के मुकाबले 916 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बीजापुर में जून के बाद सामान्य 942 मिमी के मुकाबले 1, 647 मिमी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण बीजापुर में करीब 120 घर ढह गए। 1,000 लोग अब तक राहत शिविरों में पहुंचाए गए हैं।

Exit mobile version