Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनू सूद से स्टूडेंट ने पढ़ाई के लिए मांगी मदद, तो एक्टर ने दिया जवाब

sonu sood

सोनू सूद

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। देश में लगे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रवासी मजूदरों को उनके घर पहुंचाने से इस अभियान की शुरुआत की थी, जो अब तक जारी है। अब उनकी मदद करने का दायरा काफी बड़ा हो चुका है। सोनू सूद ने यूपी के एक छात्र की सहायता करने का बीड़ा उठाया है।

सोनू सूद को ट्विटर पर टैग कर देवरिया के छात्र ने लिखा, ‘सर मेरे पापा नहीं हैं। मां गांव में आशा कार्यकर्ता हैं। हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार की आय सालाना 40 हजार है। यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में मेरे 88 प्रतिशत और 12वीं में 76 प्रतिशत था। मुझे पढ़ना है। प्लीज मेरी मदद कीजिए।’ सोनू सूद ने तुरंत रिस्पॉन्स देते हुए लिखा, ‘मम्मी को बोल देना तेरा बेटा इंजीनियर बन रहा है।’ सोनू सूद के इस ट्वीट पर उनके फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

कृति खरबंदा हुईं मलेरिया का शिकार, सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी जानकारी

बताते चलें कि सोनू सूद अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी लोगों की मदद करते नजर आ चुके हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर रमेश बाला ने सोनू सूद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फरियादियों की बात सुनते नजर आ रहे हैं। इस पर सोनू सूद ने रमेश बाला के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version