Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए सोनू सूद

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपने नेक काम को लेकर खूब चर्चा में हैं। वह मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपनी मां को याद किया है। आज सोनू सूद की मां की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

नोरा फतेही को मिल गया अपना ‘दूल्हा’

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”हैप्पी बर्थडे मां। जिस तरह से मेरा हमेशा मार्गदर्शन करती रही हैं, बस मेरी पूरी जिंदगी ऐसे ही करती रहो। काश मैं आपको कसकर गले लगा सकता और आपको बता सकता कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि आप जहां भी होंगी मुझे मिस कर रही होंगी। जिंदगी कभी भी एक जैसी नहीं होती लेकिन मेरी गाइडिंग ऐंजल तब तक बनी रहना जब तक मैं आपको फिर से न देख लूं। मिस यू।”

बताते चलें कि मंगलवार को सोनू सूद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह विदेश से भारतीय छात्रों को वापस भारत लाने जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”किर्गिस्तान में फंसे स्टूडेंट्स को घर लाने का वक्त आ गया है। पहली चार्टर फ्लाइट 22 जुलाई को चलेगी। इसकी डिटेल मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। इसी हफ्ते कुछ और देशों से भी चार्टर फ्लाइट का संचालन किया जाएगा।” इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version