Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनू सूद लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए 39 बच्चों को फिलीपींस से ला रहे भारत

Sonu Sood

सोनू सूद Sonu Sood

मुंबई। सोनू सूद फिल्मी इंडस्ट्री के साथ एक बहुत अचे स्तर पर कोरोना महामारी की लड़ाई में सामने आए। सोनू सूद ने न  जाने कोरोना महामारी के समय कितने प्रवासी मज़दूरों को उनके घर भेजा है। बॉलीवुड एक्टर अब नेकी का एक और काम करने जा रहे हैं। वह फिलीपींस से 39 बच्चों को लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए भारत ला रहे हैं।

भारत  के साथ खड़ा हुआ US,  LAC पर ड्रैगन की आक्रमकता को लेकर सीनेट में आलोचना प्रस्ताव पेश

सोनू सूद ने बताया कि वह लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए 39 बच्चों को फिलीपींस से नई दिल्ली लाने के लिए व्यवस्था करेंगे। इन बच्चों की उम्र एक से पांच साल है। फिलीपींस के कई बच्चे लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं और कोरोना महामारी के चलते सर्जरी के लिए ये बच्चे दिल्ली आने में भी असमर्थ थे।

https://twitter.com/DaryananiRex/status/1293762521157914625

उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘इन अनमोल जिंदगियों को बचाना है। अगले दो दिनों में ये 39 बच्चे भारत के लिए उड़ान भरेंगे। बच्चों अपना बैग पैक करो’।

सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान जो दरियादिली दिखाई उसने उन्हें लोगों के बीच मसीहा बना दिया। जहां एक ओर एक्टर अपने नेक काम के इस सिलसिले को जारी रखे हुए हैं तो वहीं लोगों को भी उनसे उम्मीद बरकरार है।

Exit mobile version