देश भर में एक बार फिर कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है। इन दिनों हालात बेकाबू होती जा रही है। एक बार फिर अस्पतालों में जगह नहीं है और कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। ऐसे में एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना की दूसरे लहर से लड़ने के लिए तैयार हो चुके हैं। बता दे हाल ही में उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं। दरअसल दिन प्रतिदिन बढ़ रहे मामलो की वजह से हालात बेकाबू हो रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं की कमी होने लगी है। साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड की भारी कमी हो गई है।
रोटी बैंक के संस्थापक किशोर कांत तिवारी का कोरोना से निधन
जिसके बाद सोनू सूद ने एक विडियो साझा किया है। जो सोश्ल मीडिया पार काफी चल रहा है। जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं सभी इंदौरवासियों से कहना चाहता हूं कि आप अपना ख्याल रखें. कल मुझे पता था कि इंदौरवासियों को ऑक्सीजन की बहुत किल्लत आ रही है। मैं 10 ऑक्सीजन जनरेटर इंदौर भेज रहा है। मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि एक-दूसरे का साथ दें, जिससे हम इस महामारी से बाहर आ सकें। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हम एक-दूसरे का साथ देंगे तो ये परेशानी दूर होगी।
हरी सब्जियों के सेवन से शरीर को होते हैं ये बड़े फायदे, डाइट में करें शामिल
बता दें कि सोनू सूद ने ये ट्वीट कुछ देर पहले ही शेयर किया था। ट्वीट को शेयर करत हुए एक्टर ने लिखा, ‘महामारी की सबसे बड़ी सीख, देश बचाना है तो और अस्पताल बनाना है।’ ट्वीट से ये इशारा भी मिल रहा है कि जल्द मदद के लिए सोनू सूद अस्पताल भी खोल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है।