Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मलाइका अरोड़ा संग सोनू सूद ने किया धमाकेदार डांस

Sonu Sood and Malaika Arora

सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा

नई दिल्ली| बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्मों या अपने अभिनय को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि वो सुर्खियां बटोर रहे हैं अपनी दरियादिली के लिए। लॉकडाउन में उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का बीढा उठाया था। वहीं कई अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कई लोगों की मदद की थी। इसी बीच सोनू सूद डांस रियेलिटी शो ‘इंडियाज बेस्‍ट डांसर’ में मेहमान बनकर नजर सामने आए। इस शो से सोनू की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह  जज में से एक मलाइका अरोड़ा संग नजर आ रहे हैं। इससे पहले हाल ही में द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे।

यूपी में प्रतिदिन एक लाख कोरोना टेस्ट की बनाए योजना : सीएम योगी

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ से जु़ड़ा इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जज गीता कपूर, टेरेंस लुईस और मलाइका अरोड़ा उनका स्‍वागत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शो की होस्‍ट भारती सिंह कहती नजर आ रही हैं कि आने वाले दिनों में अगर उनका और हर्ष लिंबाचिया का बेटा होता है तो वह सोनू सूद जैसा हो। इस शो के दौरान सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा फिल्म दबंग का फेमस गाना मुन्‍नी बदनाम हुई पर डांस करते दिख रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत केस में वरुण धवन ने भी की सीबीआई जांच की मांग

खबरों की मानें तो सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाले शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में इस वीकेंड स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का जश्न मनाया जाएगा। इस स्‍पेशल एपिसोड में सोनू सूद का स्वागत किया जायेगा। इंडियाज बेस्‍ट डांसर दिलचस्प कॉन्टेंट और पावर पैक्ड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

Exit mobile version