Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनू सूद ने महाराष्ट्र पुलिस को डोनेट किए 25 हजार फेस शील्ड्स, गृहमंत्री ने कहा…

अभिनेता सोनू सूद

सोनू सूद ने महाराष्ट्र पुलिस को डोनेट किए 25 हजार फेस शील्ड्स

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग में फ्रंट लाइन वारियर्स की भूमिका निभा रहे महाराष्ट्र पुलिस के जवानों के लिए 25 हजार फेस शील्ड्स डोनेट किया हैं।

देश में कोरोना वायरस संकट काल में सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। अब सोनू ने महाराष्ट्र पुलिस के जवानों के लिए 25 हजार फेस शील्ड डोनेट किए हैं। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोशल मीडिया पर दी है।

लद्दाख में गरजे राजनाथ सिंह, बोले-दुनिया की कोई ताकत भारत की एक इंच जमीन नहीं छू सकती

अनिल देशमुख ने ट्विटर अकाउंट पर सोनू सूद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, ”मैं हमारे पुलिस कर्मियों को 25,000 फेस शील्ड देने के लिए सोन सूद जी को धन्यवाद देता हूं।”

सोनू ने भी देशमुख के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, सर, आपके उदार शब्दों को सुन काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे पुलिस में काम करने वाले भाई-बहन वास्तव में हीरो हैं और उनके इस तारीफ के काबिल काम के लिए इतना तो मैं कर ही सकता हूं। जय हिंद।

गौरतलब है कि सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। सोनू अभी तक हजारों मजदूरों को मुफ्त में उनके घर सुरक्षित पहुंचा चुके हैं।

Exit mobile version