देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में एक बार फिर कोरोना काल के मसीहा जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
लेकिन हाल ही में उनके ऊपर चौंकाने वाले आरोप लग रहे थे। एक डीएम ने सोनू सूद का ट्वीट शेयर कर ऐसा बात कह दी थी कि लोग एक्टर पर केस करने की मांग करने लगे थे। वहीं जब ये विवाद बढ़ा तो अभिनेता ने खुद आगे आकर मामले पर जवाब दिया है। सोनू सूद ने डीएम का पोस्ट रीट्वीट करते हुए कुछ वॉट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं और उन्हे डबल चेक कर लेने की सलाह भी दी है। सोनू के इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।
इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर, जिसका इंतज़ार कर रहे थे यूजर
उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा- ‘सर, हमने कभी दावा नहीं किया कि आपसे मदद मांगी गई है, हमें जरूरतमंद ने खुद अप्रोच किया है और हमने उनके लिए बेड का इंतजाम किया है। मैं आपके लिए कुछ चैट भी शेयर कर रहा हूं। आपका ऑफिस बहुत अच्छा काम कर रहा है और आप डबल चेक कर सकते हैं हमने भी उसकी मदद की है। मैंने आपको उसका नंबर मैसेज में भेजा है, जय हिंद’।