पिछले एक साल से कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया था इस दौरान गरिबोब्क मसीहा बन कर आए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने केवल गरीबों का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों का भी इस नेकी के काम से दिल जीत लिया है। दरअसल हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) सोनू सूद (Sonu Sood) को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। यह सुन कर एक इंटरव्यू में सोनू शर्माते हुए कहते हैं कि ‘यह थोड़ा ज्यादा हो गया’। यह उनकी बहुत मेहरबानी है। अगर उन्हें लगता है कि मैं इस सम्मान के लायक हूं तो जरूर कुछ अच्छा किया होगा।
अपनी बात को आगे करते हुए वे बोले कि हालांकि मैं उनसे सहमत नहीं हूं। हमारे पास एक सक्षम प्राइम मिनिस्टर हैं। मैं ऐसी कोई जिम्मेदारी उठाने के लिए बहुत छोटा हूं। हां मुझे पता है कि राजीव गांधी 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए थे लेकिन वह एक खास हालात में बने थे। इसके अलावा वह एक राजनीतिक परिवार से आते थे। मेरा ऐसा कोई अनुभव नहीं है।’
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का पुराना वीडियो यूट्यूब पर हुआ ट्रेंड
इतना ही नहीं स्पॉटबॉय से बात करते हुए सोनू सूद बताते हैं कि खुद को राजनीति से दूर से रखना चाहते हैं। एक्टर को लगता है कि लीडरशिप जैसी बातें बिना मतलब के उनके विरोधियों को परेशान करेंगी। ‘कई ऐसे लोग हैं जो बिल्कुल नहीं चाहते कि मैं राजनीति में कदम रखूं। मैं उन्हें परेशान भी नहीं करना चाहता। मेरे लिए जरूरी है कि मैं सिर्फ अपना काम करूं। मैं एक एक्टर के रुप में अपने काम को एंजॉय कर रहा हूं और आम आदमी की परेशानी का हिस्सा हूँ। मुझे लगता है कि हम सभी सत्ता का हिस्सा बने भी अपना काम कर सकते हैं’।