नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ समय से जररूतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। वह लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। सोनू सूद से मदद मांगने वाले कभी निराश नहीं होते हैं। हाल ही में सोनू सूद ने वाराणसी के कुछ नाविकों की मदद की थी, ऐसे में शख्स ने उन्हें शुक्रिया कहा और इसके साथ ही सोनू से एक अपील भी की।
वायुसेना प्रमुख भदौरिया बोले-राफेल दुश्मनों पर पड़ेगा भारी, बढ़ी हमारी ताकत
यूजर ने ट्वीट किया, ”सोनू सूद सर कुछ दिन पहले आपके द्वारा पहुंचाई गई मदद से वाराणसी घाट के नाविक परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी, अभी भी ऐसे बहुत परिवार है जो भूखे सोते हैं, हम हर रोज इंतजार करते हैं कि कब आप उन परिवारों को राशन पहुंचाकर उन के जीवन में खुशियां लेकर आएंगे।” इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, ”वाराणसी के नाविकों के घरों में कल फिर से खुशी की लहर जरूर दौड़ेगी। बस जब कभी भविष्य में घाट पर मैं आऊं तो नाव में घुमा जरूर देना। आपका परिवार मेरा परिवार है।”
कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC ने चलाई JCB, तो अनुपम खेर ने जताई नाराजगी
बता दें कि सोनू सूद की इस दरियादिली के चलते फैन्स उन्हें अक्सर ट्रिब्यूट देते रहते हैं। हाल ही में एक फैन ने सिम कार्ड पर सोनू की पेंटिंग बनाई, जो एक्टर को बहुत पसंद आया। उन्होंने इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दी थी। फैन ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए इस पेंटिंग को शेयर किया है। फैन ने कैप्शन में लिखा, ”सोनू सूद सर, मैंने आपकी फोटो सिम कार्ड पर पेंट की है। आपको कैसी लगी? आप महान काम कर रहे हैं सर। हमें आप पर गर्व है।” वही, सोनू सूद ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ’10 जी नेटवर्क।’