Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेलंगाना के करीमनगर में सोनू सूद के नाम खुली मटन शॉप

Sonu Sood opens mutton shop in Karimnagar, Telangana

Sonu Sood opens mutton shop in Karimnagar, Telangana

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद पिछले एक साल से लोगों के साथ ट्विटर पर जुड़े हुए हैं। वे आए दिन लोगों के ट्वीट पर रिप्लाई करते नजर आते हैं। लेकिन उनका हाल ही में किया हुआ ट्वीट काफी मजेदार है। दरअसल यह एक न्यूज का वीडियो है, जिसमें बताया जा रहा है कि तेलंगाना के करीमनगर में एक मटन शॉप का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा गया है।

इस ट्वीट को देखते ही सोनू ने इसे रीट्वीट किया और लिखा, मैं एक शाकाहारी हूं। एक मटन की दुकान मेरे नाम पर? क्या मैं उसे कुछ शाकाहारी खोलने में मदद कर सकता हूं। सोनू के रिप्लाई करने के बाद ट्विटर पर उनका ट्वीट वायरल हो रहा है। लोग भी इस ट्वीट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

खूबसूरत तस्वीर साझा कर जाह्नवी बोलीं क्या मैं अब खुद को पेंटर बुला सकती हूँ?

बता दें, कोरोना महामारी के बीच सोनू सूद एक बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जो पिछले एक साल से जरूरतमंदों की मदद करते आ रहे हैं। इसलिए वह लोगों के दिलों में छा चुके हैं। सोनू जिस तरह से निस्वार्थ लोगों की सेवा कर रहे हैं, उससे वह रील लाइफ से रियल लाइफ हीरो बन चुके हैं। कई लोगों ने तो सोनू को भगवान का भी दर्जा दे चुके हैं। जब जरूरतमंद लोग हर तरफ से हताश हो जाते हैं, तो वे सोनू सूद से मदद के लिए गुहार लगाते हैं। सूद भी हर जरूरतमंद की उम्मीद को नहीं टूटने देने की हरसंभव कोशिश करते हैं।

 

Exit mobile version