Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनू सूद साइक‍िल पर सवार होकर खोलने चले सुपर‍मार्केट, वायरल हुआ वीडियो

Sonu Sood rode on a bicycle to open supermarket, video went viral

Sonu Sood rode on a bicycle to open supermarket, video went viral

देशभर में कोरोना महामारी ने पिछले एक साल से कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा हैं। लेकिन इस बीच लोगों के मसीहा बनकर आए सोनू सूद (Sonu Sood) ने अब तक हजारों लोगों की मदद कर चुके है। बता दे जो भी मदद मांगेन उनके पास आया उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। अब हाल ही में सोनू का एक नया वीडियो सामने आया है ज‍िसमें वे खुद का सुपर‍मार्केट खोलने की जानकारी लोगों को देते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस सुपरमार्केट में जबरदस्‍त ऑफर भी द‍िया है। वे 10 अंडों के साथ एक ब्रेड फ्री में दे रहे हैं। उन्होंने इस सुपरमार्केट का नाम सोनू सूद की सुपरमार्केट रखा है। बता दे सोनू ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, ज‍िसमें वे साइक‍िल पर बैठे नजर आ रहे हैं।

क्या करीना को रिप्लेस कर कंगना निभाएंगी सीता का रोल, पढ़े पूरी खबर

वे बोल रहे हैं- कौन बोलता है मॉल बंद हो गए हैं, सबसे ज्‍यादा इंपॉर्टेंट और महंगी सुपरमार्केट रेडी है। ये देख‍िए, सबकुछ है मेरे पास। अंडा है जो इस समय 6 रुपए का है, ब्रेड है बड़ी वाली जो 40 रुपए की है, छोटी वाली 22 की है, पाव है, रस्‍क है, कुछ बिस्‍किट भी हैं। ज‍िसको भी चाहिए, आगे आइए.. जल्‍दी से जल्‍दी मुझे ऑर्डर कीज‍िए, अब मेरी ड‍िलेवरी का टाइम हो गया है और हां.. ड‍िलीवरी के एक्‍स्‍ट्रा चार्ज हैं। म‍िलते हैं बॉस, सोनू सूद की सुपरमार्केट, एकदम हि‍ट है बॉस।

 

Exit mobile version