देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। हालांकि अब मामलों में गिरावट आती दिख रही है। इस महामारी ने यह भी दिखा दिया है कि संसार लोगों के दुख-दर्द को दूर करने के लिए हरसंभव मदद में जुटे लोगों के दम पर ही चल रहा है। दिल्ली के ओम बालाजी ऑटोमोबाइल के विकास देशवार भी ऐसे ही लोगों में से हैं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की मदद की है। दरअसल हाल ही में विकास ने अभिनेता सोनू सूद से किया वादा पूरा करते हुए एक और जरूरतमंद को रोजगार उपलब्ध कराया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सोनू सूद अपने पास मदद के लिए आए नेहाल चंद नाम के व्यक्ति की मुश्किलें दूर करने का भरोसा देते हैं।
‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी की जमानत याचिका हुई खारिज
इसी दौरान वह नेहाल चंद के लिए नौकरी की व्यवस्था कराने के लिए अपने परिचित विकास देशवार को फोन करते हैं। फोन पर ही विकास ने सोनू सूद को उस व्यक्ति की मदद का भरोसा दिलाया था और अब उस वादे को पूरा कर दिया है। दरअसल सोनू से मिले भरोसे के साथ हाल ही में नेहाल चंद ने दिल्ली पहुंचकर विकास से मुलाकात की। यहां पहुंचते ही विकास ने न सिर्फ उन्हें अपनी कंपनी ओम बालाजी ऑटोमोबाइल में नौकरी दी, बल्कि उनके रहने की व्यवस्था भी की है। इसके बाद सोनू सूद से नेहाल की बात करवाकर उनकी चिंताओं को भी दूर किया।